उत्कृष्ट कार्य करने पर शाखा पोस्ट मास्टरों को मिला सम्मान शाखा पोस्ट मास्टर को सम्मानित करते डाकघर अधीक्षक, डाकघर अधीक्षक ने कारों की समीक्षा कर दिए निर्देश !

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी फतेहपुर ) – रविवार को प्रधान डाकघर के प्रांगण में वर्तमान वित्तीय वर्ष के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत खाता खोलने, आईपीपीबी के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शाखा पोस्ट मास्टरों का सम्मान कार्यक्रम हुआ सभी शाखा पोस्ट मास्टरों के कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ डाकघर अधीक्षक अतुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया l सहायक डाक अधीक्षक लालता प्रसाद साहू ने अधीक्षक का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया |
कार्यक्रम के दौरान सहायक अधीक्षक डाक केंद्रीय उपमंडल, निरीक्षक डाक शाखा एवं बिन्दकी की उप मंडल ने उप मंडल में किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए योजनाओं पर चर्चा की अधीक्षक ने डाकघर की संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अच्छा प्रदर्शन करने वाले शाखा पोस्ट मास्टरों को पुरस्कृत किया | जिसमें पीओएसबी खातों में शाखा पोस्ट मास्टर चक कोर्रा राशिद अली, कोराई कौशल कुमार, नौगांव ज्ञानेंद्र नाथ तिवारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे l बीमा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कार्यवाहक शाखा पोस्ट मास्टर आलमगंज श्रेष्ठ गुप्ता, डाक सेवक धाता राकेश कुमार सिंह, व राशिद अली क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे |
इसी तरह सीईएलसी मैं शाखा पोस्ट मास्टर सेमरा मानपुर आयुष द्विवेदी, सुनील कुमार इंदीपुर व महोई धीरज कुमार प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे l इसी तरह अन्य योजनाओं में भी शाखा पोस्ट मास्टरों को सम्मान मिला l अधीक्षक ने शाखा पोस्ट मास्टरों को आगामी वित्तीय वर्ष में अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया l विभिन्न योजनाओं की बारीकीयों पर भी प्रकाश डाला l अंत में कार्यालय पर्यवेक्षक ने अधीक्षक का धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम में मंडल के सभी शाखा पोस्ट मास्टर डाक अधीर्षक मंडली कार्यक्रम कार्यालय वरदान डाकघर का स्टाफ मौजूद रहा |