main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीय

Kalinga Valley : कंधमाल में ब्रेक फेल होने से पलटी बस, जाने पूरी खबर

भुवनेश्वर। Kalinga Valley : कंधमाल में ब्रेक फेल होने से पलटी बस, जाने पूरी खबर… ओडिशा के कंधमाल जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मंगलवार की रात कलिंगा घाटी के पास एक बस पलट गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि 41 लोग घायल हो गए। घायलों में 15 की हालत गंभीर बताई गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, हमारा प्रशासन मृतकों के शीघ्र पोस्टमार्टम, घायलों के इलाज और उनकी वापसी के लिए ओडिशा के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है।

Kalinga Valley : 6 यात्रियों की मौत, ममता बनर्जी ने जताया शोक

प्रमुख सचिव, आपदा प्रबंधन और विधायक उदयनारायणपुर के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम को ओडिशा भेजा जा रहा है। ड्राइवर को मिलाकर बस में कुल 77 यात्री सवार थे। सभी घायलों को भंजनगर स्वास्थ्य केन्द्र और बरहमपुर एमकेसीजी मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतकों में चार महिला और दो पुरुष यात्री शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, टूरिस्ट बस में सवार सभी यात्री पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिला में उदनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

Ministry of Health : फिर बढ़े कोरोना के मामले, जाने पूरी खबर

यह टूरिस्ट बस दारिंगीबाड़ी से कलिंगा घाटी होते हुए जा रही थी कि दुर्गाप्रसाद के पास देर रात में दुर्घटना का शिकार हो गई। बस का ब्रेक पाइप फट जाने से बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे बिजली के खम्भे से टकराने के बाद पलट गयी। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही भंजनगर थाना पुलिस एवं दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। मौके पर ही 6 यात्रियों की मौत हो गई थी।

Kalinga Valley : बता दें कि कलिंगा घाटी में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं

घायल 41 पर्यटकों में से 15 की हालत गंभीर होने से उन्हें बरहमपुर एमकेसीजी मेडिकल को स्थानांतरित कर दिया गया है। गौरतलब है कि टूरिस्ट बस फुलवाणी से पश्चिम बंगाल की तरफ जा रही थी। देर रात में कलिंगा घाटी में बस का ब्रेक पाइप फट जाने से बस पलट गई। ऐसे में बस के नीचे दबने वाले 6 यात्रियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। बता दें कि कलिंगा घाटी में इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button