जातिवाद समाप्त कर मंदिर निर्माण की जानकारी हर घर तक पहुंचाने पर मंथन
अयोध्या l अयोध्या (Brainstorm) में RSS का तीन दिन राष्ट्रीय बौद्धिक वर्ग 21 अगस्त को सम्पन्न हो गया l बैठक में अखिल भारतीय सह कार्यवाह रामजी और बौद्धिक प्रमुख स्वान्त रंजन सहित देश के 26 प्रांत से बौद्धिक (Brainstorm) प्रमुखों सहित 200 प्रचारक हुए शामिल हुएl
सभी ने बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण को देख रामलला का दर्शन कियाlविहिप मुख्यालय कारसेवकपुरम में हुई बैठक में क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक कौशल और सह प्रान्त प्रचारक मनोज प्रमुख रूप से शामिल हुएlदेश भर से आए पदाधिकारियों ने भव्य राम मंदिर निर्माण काे देख बहुत प्रसन्नता का अनुभव कियाl प्रचारकों में कुछ लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ रामलला का दर्शन करने पहुंचेl
RSS के 100 साल पूरे हाेने पर शारदीय नवरात्र 2025 में अयोध्या में होने जा रहे देश के सबसे बड़े आयोजन की तैयारियों पर भी चर्चा की गईl तय किया गया की आगामी दिसंबर माह में अयोध्या में एक और प्रशिक्षण वर्ग लगाकर राममंदिर निर्माण को देख उसकी जानकारी हर घर तक पहुंचाई जाएगीl
यह प्रशिक्षण वर्ग इतना गोपनीय था कि श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय तक शामिल नहीं हो सकेl ट्रस्ट के सदस्य डाक्टर अनिल मिश्र प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कुछ समय के लिए पदाधिकारियों से मिलने पहुंचेl