पीड़ितों से मिलने संतकबीरनगर जा रहे ब्राह्मण नेता करुणेश पांडेय हाउस अरेस्ट !

गोरखपुर – जनपद संतकबीरनगर के महुली में होली के दिन अश्लील गानों के विरोध को लेकर हुए राजभर भूमिहार समाज के गम्भीर विवाद में पीड़ित भूमिहार समाज के परिजनों से मिलने जा रहे अखिल भारतीय ब्राह्मण जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री करुणेश पांडेय को चौरीचौरा पुलिस ने सोमवार को दिन भर नजरबंद रखा ।
श्री पांडेय ने कहा कि संतकबीरनगर पुलिस पूर्ण रूप से राजनीतिक दबाव में एक पक्षीय कार्यवाही कर रही है जो जातीय वैमनस्यता फैलाने जैसा असंवैधानिक कृत्य है । चौरीचौरा पुलिस की असंवेदनशील पुलिस हमें रोक कर भूमिहार समाज की आवाज दबाना चाहती है। श्री पांडेय ने बताया कि संतकबीर नगर क्षेत्राधिकारी व महुली थाना प्रभारी ने फोन कर 48 घंटे के भीतर कार्यवाही करने को कहा है यदि भूमिहार समाज का अभियोग नहीं पंजीकृत होता है तो संगठन के पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे । इस दौरान गोरखपुर जिला अध्यक्ष रमेश पांडेय, कुशीनगर जिलाध्यक्ष धीरज पांडेय, संतकबीर नगर जिलाध्यक्ष मनीष तिवारी, विशाल त्रिपाठी, विश्वप्रेमी पांडेय आदि मौजूद रहे ।