मनोरंजन

अंजलि के टटर पर बॉयफ्रेंड का बयान और K.R.K ने आमिर से लिया बदला !

सिनेप्रेमी की नजरें अपने पसंदीदा सितारों पर बनी रहती हैं और आज 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मनोरंजन जगत में ऐसा बहुत कुछ हुआ है, जिसे जानकर आप लोग खुश हो जाएंगे। सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए कई तस्वीरें शेयर कीं। इसके अलावा, आज के दिन बिग बजट फिल्म ‘टाइगर’ और ‘सालार’ से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। आइए आपको इन दो फिल्मों के बारे में बताते हुए आज की 10 बड़ी खबरें बताते हैं, जो मनोरंजन जगत से जुड़ी हुई हैं।

फिल्म पिप्पा का टीजर

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म एक था टाइगर के 10 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म के दो भाग रिलीज हो चुके हैं। ऐसे में फैंस बेसब्री से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार रहे हैं। फिल्म को लेकर पहले जानकारी सामने आई थी कि सलमान और कटरीना की यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसी क्रम में फिल्म के दस साल पूरे होने के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का नया टीजर कर दिया है। बता दें कि बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टाइगर 3’ अगले साल 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

‘केजीएफ चैप्टर 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, प्रशांत नील की आगामी फिल्म ‘सालार’, भारतीय फिल्म उद्योग की सबसे चर्चित फिल्म बन गई है। सोशल मीडिया यूजर्स केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील और ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास जोड़ी का कमाल देखने के लिए बेताब हैं। इसी बीच मेकर्स ने 76वें स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के मौके पर ‘सालार’ का एक नया पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की रिलीज की तारीख घोषित की है।

फिल्म पिप्पा का टीजर जारी –

देशभर में आज आजादी का जश्न मनाया जा रहा है। इस साल आजादी का दिन कई मायनों में काफी अहम है। इस साल देश ने अपनी आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर हर कोई जश्न में डूबा हुआ है। इसी बीच स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर की फिल्म पिप्पा का टीजर जारी कर दिया है। सामने आया फिल्म टीजर काफी धमाकेदार है। देशभक्ति के रंग में रंगा फिल्म का यह टीजर रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button