प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पंच-सरपंच चुनाव का बहिष्कार

जींद । अंडरपास (Disfellowship) पहले से बना है उसे भी चालू रखा जाए। चाबरी और भिड़ताना गांव में पंच और सरपंच के लिए कोई नामांकन (Disfellowship) नहीं किया गया है, इसलिए बुधवार को दोनों गांवों में मतदान नहीं किया गया है। चाबरी और भिडताना धरना कमेटी के संयोजक सूबे सिंह ने कहा कि वे 2 माह से भिडताना में नेशनल हाईवे 352-ए के निकट धरना दे रहे हैं।

चाबरी व भिडताना में बहिष्कार के चलते पोलिंग पार्टियां भी नहीं आई और मतदान केंद्र पर ताला लटका रहा। दोनों गांवों के ग्रामीणों ने पंच व् सरपंच के लिए किसी ने नामांकन भी नहीं भरा था। गांवों के लोगों ने न तो सरपंच पद और न ही पंच के लिए कोई आवेदन दाखिल किया हुआ है और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया हुआ है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button