main slideप्रमुख ख़बरें

पाकिस्तानी जेल में बंद बाड़मेर जिले के गांव का लड़का

जयपुर  । राजस्थान (Pakistani jail) के बाड़मेर जिले के एक गांव का एक लड़का गेमरा राम करीब 2 साल से जेल में बंद है। एक रात वह अपने पड़ोस में मिलने वाली प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। यहां उसने प्रेमिका से दुष्कर्म करने की कोशिश की।

कराची के वकील ने बताया कि भारत-पाकिस्तान (Pakistani jail) के कैदियों को रिहा नहीं किया जाता है। उनकी दोनों देशों के बीच अदला बदली की जाती है। हालांकि मैं गेमरा को छुड़वाने की कोशिश करूंगा। प्रेमिका के शोर मचाने पर घरवाले मौके पर पहुंचे और युवक वहां से बचकर भाग निकला और भागते हुए गलती से सीमा पार पहुंच गया।

गेमरा अपनी प्रेमिका के घरवालों से बचकर वहां से भागा और अनजाने में पाकिस्तान पहुंच गया। सीमा पार करने के बाद उसने एक गांव के मेघवाल परिवार में शरण ली थी, लेकिन 5 महीने बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने उसे पकड़ लिया और कराची के लंडी जेल में बंद कर दिया।

घटना के 10 दिन बाद पाकिस्तान रेंजरों और बीएसएफ की एक अनौपचारिक बैठक हुई, जिसमें उन्होंने गेमरा का आधार कार्ड दिखाया गया। तब जाकर परिजनों को भरोसा हुआ और उन्होंने गेमरा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। गांव वालों कहना है कि गेमरा और उस लड़की का प्रेम प्रसंग लॉकडाउन में शुरू हुआ था।

लड़का दलित था और लड़की ब्राह्मण, इसके चलते परिवारवालों को ऐतराज था। जब कोरोना के केस कम होने लगे तो घरवालों ने गेमरा को बढ़ई का काम करने के लिए जोधपुर भेज दिया गया। अब दोनों प्रेमी बिछड़ने लगे थे, लेकिन 4 नवंबर 2020 की रात को गेमरा प्रेमिका के घर में घुस गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button