अपराध
युवकों पर बाउंसरों का कहर टूट पड़ा
देहरादून –देहरादून में बार पहुंचे युवकों पर बाउंसरों का कहर टूट पड़ा। शराब पीने के दौरान मामूली विवाद के बाद बाउंसरों ने युवकों की जमकर पिटाई की। एक युवक को सीढ़ियों से घसीटकर उसपर लात-घूसों की जमकर बरसात की गई। माफी मांग रहे दूसरे युवक को बाउंसर ने थप्पड़ जड़ दिया