uncategrized

कन्हैयालाल (Kanhaiyalal’)के दोनों बेटों को मिली सरकारी नौकरी

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड में शामिल 7 आरोपियों में से 4 को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. 3 को पुलिस रिमांड पर एनआईए को सौंपा गया है. NIA ने मंगलवार को सभी सातों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. इसी बीच बड़ी खबर यह कि मृतक कन्हैयालाल (Kanhaiyalal’) के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी के आदेश गहलोत सरकार की ओर से जारी कर दिए गए हैं. तरुण और यश को कनिष्ठ सहायक पद पर नौकरी मिली है. राज्य सरकार ने नियमों में संशोधन कर दोनों के लिए नौकरी का प्रावधान किया था.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जब उदयपुर हत्याकांड के पीड़ित के परिजनों से मिलने आए थे, तब उन्होंने मृतक कन्हैयालाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था. बाद में 6 जुलाई को कैबिनेट बैठक में दोनों बेटों को नौकरी देने को मंजूरी दी गई थी. नियमों में संशोधन को लेकर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगाई थी. राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद परिवार को प्रदान की गई थी.

 

 

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button