उत्तर प्रदेश

सीमा सुरक्षा बल के जवान का बीमारी के बाद निधन

किशनी ( अजय पांडेय ) – क्षेत्र के गांव चौकोना निवासी सीआरपीएफ के जवान का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में एसडीएम तथा थानाध्यक्ष भी शामिल हुये।गांव चौकोना,कैथपुर निवासी सीमा सुरक्षा वल के जवान उन्तालिस वर्षीय राजकुमार पुत्र अहवरन सिंह मौजूदा समय में 210वीं कोवरा कम्पनी जो कि छत्तीसगढ में तैनात है में कार्यरत थे। गत 19 मई से वह पीलिया रोग से ग्रसित थे।

उन्होंने अपना इलाज छत्तीसगढ के रायपुर में कराया। नौकरी की व्यस्तता के चलते उनको जब इलाज में फायदा नहीं हुआ तो वह छुट्टी चले आये और कानपुर के प्रायवेट अस्पताल में अपना इलाज कराया। पर वहां भी उनकी सेहत में कोई खास सुधार न हुआ तो परिजन उनको वेहतर इलाज के लिये दिल्ली लेगये। जहां इलाज के दौरान उनका निधन होगया। उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई। क्षेत्र की जनता सैनिक के अन्तिम दर्शन के लिये उमड पडी।

एसडीएम राम नारायण,तहसीलदार विशाल सिंह यादव,प्रभारी थानाध्यक्ष सुखवीर सिंह ने भी सैनिक को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सैनिक की यूनिट से आये कम्पनी कमाण्डर विश्वजीत घोष तथा पलाटून कमाण्डर जगदीश सिंह ने भी सैनिक को अंतिम विदाई दी।अंतिम विदाई में जिला पंचायत सदस्य डॉ.गजराज यादव,प्रधान सुरेंद्र सिंह,लेखपाल स्वदेश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button