उत्तर प्रदेशराज्य

बूस्टर डोज ने बिगाड़ी बच्चों की तबियत

अलीगढ़ । दादों (Health) के गांव नगला जाटवान में प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के जरिए बच्चों को बूस्टर डोज (Health) दी गई थी। विद्यार्थियों को काली खांसी, खसरा, डिप्थीरिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए यह डोज दी गई थी। एक साथ 40 बच्चों की तबीयत खराब होने के कारण पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।

बच्चों को चक्कर और उल्टी आने की शिकायत थी। बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजनों ने बताया कि बच्चों को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हो रही थी। अभियान के तहत सरकारी स्कूल में एएनएम कमलेश देवी ने टीकाकरण किया था। डोज लगने के बाद बच्चों को बुखार और सूजन की समस्या आती है।

बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की दवा दे दी गई थी। समस्या इंजेक्शन लेने वाले हर बच्चे के साथ आ रही थी। इसके बाद उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, छर्रा ले जाया गया। सरकार की योजना के तहत सरकारी स्कूलों में 5 साल से अधिक आयु के बच्चों का टीकाकरण अभियान चल रहा है। सीएचसी के डॉ अवनेंद्र कुमार ने बताया कि डिप्थीरिया का यह इंजेक्शन कुछ खाने के बाद ही दिया जाता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button