main slideअंतराष्ट्रीय

सोमालिया की राजधानी व्यस्त जंक्शन पर लगाए गए दो कारों में बम

सोमालिया (bombs in cars) के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए राजधानी में ही बैठक कर रहे थे। सोमालिया की राजधानी में प्रमुख सरकारी कार्यालयों के पास एक व्यस्त जंक्शन पर दो कारों में लगाए गए बमों में धमाका (bombs in cars) हुआ है। जिसमें बच्चों सहित कई नागरिक हताहत हुए।

पहला धमाका शिक्षा मंत्रालय के बाहर हुआ, जहां रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले और पैसे बदलने वाले थे। उन्होंने कहा कि “जब दूसरा धमाका हुआ तब मैं 100 मीटर की दूरी पर था। अलकायदा से जुड़े अल-शबाब समूह से निपटने पर चर्चा की जा रही थी। विस्फोटों ने कई रेस्तरां और होटलों वाले एक क्षेत्र में टुक-टुक (टैक्सी के रूप में इस्तेमाल किया जाने वाला तीन पहियों वाला मोटर चालित वाहन) और अन्य वाहनों को ध्वस्त कर दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button