मनोरंजन

बॉलीवुड सितारों ने सुशांत की मौत मामले की जांच सीबाई से कराने का किया स्वागत

मुंबई। बॉलीवुड सितारों ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है।
उच्चतम न्यायालय ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई से जांच कराए जाने का आदेश दिया है। इसके बाद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अक्षय ने लिखा, “सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई जांच होगी। हमेशा सच की जीत होनी चाहिए।”

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा, “इंसानियत जीती, हर एक सुशांत वॉरियर को बधाई, मैंने पहली बार ऐसी शक्तिशाली एकजुटता और होश देखा है। बहुत शानदार। सीबीआई अब मामला संभालेगी।”
अनुपम खेर ने लिखा, जय हो.. जय हो.. जय हो.. हैश टैग सीबीआईफॉरएसएसआर जस्टिसफॉरसुशांत सिंह राजपूत
सुशांत की को-स्टार और करीबी दोस्त रही कृति सेनन ने भी ट्वीट करते हुए कहा, “पिछले दो महीने बेहद बैचेनी भरे रहे हैं क्योंकि कुछ भी साफ समझ नहीं आ रहा था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक उम्मीद की किरण जागी है कि आखिरकार सच्चाई सामने आएगी। अब विश्वास रखिए और सीबीआई को अपना काम करने दीजिए।
सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, “न्याय वही है जो सच बताए. सत्य की जीत हुई।”
रणवीर शौरी ने खुशी जताते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के आसपास की परिस्थितियों के बारे में सच्चाई जानने की जरूरत है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button