बॉलीवुड (Bollywood)सेलेब्स ने रखे अनोखे नाम

बच्चों का नाम: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया और अब उन्होंने अपने बेटे के नाम का खुलासा फ़ैन्स के सामने कर दिया और साथ में यह भी बताया कि उनके बेटे का नाम किस तरह से खास है. लेकिन बॉलीवुड (Bollywood) की ऐसी कई हसीनाएं हैं, जिन्होंने अपने बच्चों का नाम काफी यूनीक रखा है.
वामिका कोहली
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी का नाम जब लोगों के सामने आया तो लोग गूगल खंगालना चालू कर दिए .वामिकाइस कपल ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है. अगर आप इस नाम का मतलब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि वामिका देवी दुर्गा का एक विशेषण है, इस नाम का मतलब भगवान शिव और माता पार्वती का मिला-जुला स्वरूप भी है.
वियान कुंद्रा
शिल्पा शेट्टी ने भी अपने बेटे का नाम काफी हटकर ही रखा है. उनके बेटे का नाम है वियान राज कुंद्रा आपको ये भी बताशिल्पा शेट्टीदें कि वियान का जन्म साल 2012 में हुआ था और अब आप वियान के नाम का मतलब जानना चाहते हैं तो बता दें कि वियान का अर्थ है जीवन और उर्जा से भरा हुआ.
अव्यान
दिया मिर्जा ने जब दूसरी शादी की तो, कुछ महीने बाद ही उन्होंने अपना बेबी बंप दिखा दिया था. दिया ने पिछले सालदिया मिर्जाएक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम एक्ट्रेस ने अव्यान रखा आजाद रखा है. जो काफी चर्चा में रहा,आपको बता दें कि अव्यान नाम का अर्थ भी बेहद यूनिक है! अव्यान नाम का अर्थ होता है परफेक्ट, उत्तम और सर्वश्रेष्ठ.
मालती मैरी चोपड़ा जोनस
जैसा कि आप सभी तो पता है, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इसी साल सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं. एक्ट्रेसPriyanka Chopra Jonasने अपनी लाडली बेटी का काफी लंबा चौड़ा नाम रखा है. दोनों देशों की संस्कृति का ध्यान रखते हुए प्रियंका ने हिंदी और अंग्रेजी दोनो नाम रखा है. एक्ट्रेस की बेटी का पूरा नाम है मालती मैरी चोपड़ा जोनस. अगर बेटी के हिंदी नाम यानी मालती के अर्थ की बात करें तो इसका मतलब है सफेद रंग के फूलवाली एक लता.
वायु आहूजा
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस सोनम कपूर ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया और अब सोनम और आनंद आहूजा ने अपने बेटे का नाम का खुलासा सबके सामने कर दिया है. इस कपल ने अपने लाडले का नाम रखा है ‘वायु’. बेटे केSonam Kapoorनाम का खुलासा करते हुए सोनम ने बताया है कि हिंदू शास्त्रों में वायु पंच तत्वों में से एक हैं.और वायु नाम का मतलव वायु देव से भी होता है.