प्रमुख ख़बरें
बॉडीगॉर्ड की खुद के सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली
Bihar:कटिहार में डीएसपी के बॉडीगॉर्ड की खुद के सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली से उसकी मौत हो गई। मृतक नौगछिया जिले के साधुपुर का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची है जहां जांच चल रही है। घटना बीती देर रात BSAP-7 परिसर की है। सहायक थाना की पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है।