अपराध

छलांग लगा कर डूबने बाले शिक्षा मित्र का शव भांवत पुल के पास नहर से बरामद

मैनपुरी :आपको बताते चलें कि थाना ओंछा क्षेत्र के गांव पड़रिया निवासी सुरेश चंद यादव गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र हैं. सोमवार को वह अपनी तेयेरी बहन के पुत्र के शांति पाठ में शामिल होने के लिए अपने छोटे पुत्र आशीष के साथ बाइक से थाना घिरोर क्षेत्र के गांव ओय अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर गए थे .शांति पाठ से लौटने पर वह घिरोर गोल चक्कर पर मोटरसाइकिल से उतरकर अपने गांव के लिए टेंपो में बैठ गए. जोहरी नगर पर टेंपो रुकवा कर उन्होंने हजारा नहर में छलांग लगा दी थी. जिसका लोगों ने वीडियो बनाया था थाना दंन्नाहार पुलिस ने काफी तलाश की मगर कामयाबी हासिल नहीं हुई तब उन्होंने पीएससी के गोताखोर बुलाए. जिन्होंने तलाश जारी की मगर सफलता हासिल नहीं हुई.आज बुधवार को भांवत पुल के पास नहर से सुरेश चंद का सव बरामद हो गया थाना दंन्नाहार पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लीबिया में बाढ़ ने मचाई तबाही(लीबिया )

आपको बताते चलें कि थाना ओंछा क्षेत्र के गांव पड़रिया निवासी सुरेश चंद यादव गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र हैं .सोमवार को वह अपनी तेयेरी बहन के पुत्र के शांति पाठ में शामिल होने के लिए अपने छोटे पुत्र आशीष के साथ बाइक से थाना घिरोर क्षेत्र के गांव ओय अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर गए थे शांति पाठ से लौटने पर वह घिरोर गोल चक्कर पर मोटरसाइकिल से उतरकर अपने गांव के लिए टेंपो में बैठ गए जोहरी नगर पर टेंपो रुकवा कर उन्होंने हजारा नहर में छलांग लगा दी थी. जिसका लोगों ने वीडियो बनाया था थाना दंन्नाहार पुलिस ने काफी तलाश की मगर कामयाबी हासिल नहीं हुई तब उन्होंने पीएससी के गोताखोर बुलाए जिन्होंने तलाश जारी की मगर सफलता हासिल नहीं हुई. आज बुधवार को भांवत पुल के पास नहर से सुरेश चंद का सव बरामद हो गया थाना दंन्नाहार पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button