कानपूर में शुरू हुई बोट क्लब
कानपुर । गंगा (boat club) किनारे बने कानपुर बोट क्लब (boat club) में घूमने के लिए लोग काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं। नवंबर तक इसका संचालन लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा। बोट क्लब को देश के अन्य बोट क्लबों से भी टाईअप करने का कार्य कर लिया जाए। केडीए वीसी अरविंद सिंह को बोट क्लब के कामर्शियल प्रबंधन के लिए एक महीने में SOP बनाने के लिए कहा है। मानसून की वजह से वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी लोगों के लिए शुरू नहीं की जा सकी हैं।
कमिश्नर डा. राज शेखर ने बताया कि नवंबर में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। कमिश्नर ने बताया कि वाटर स्पोर्ट्स और टूरिस्ट्स को देखते हुए गंगा वाटर रैली कानपुर से प्रयागराज लगभग 215 किलोमीटर नदी के रास्ते का आयोजन किया जाएगा। इसके शुरू होने से कानपुर वॉटर स्पोर्ट्स का एक बड़ा हब बन जाएगा। टीम में एडीएम सिटी अतुल कुमार, केडीए अपर सचिव गुडाकेश शर्मा और नीरज श्रीवास्तव हैं।
यह कमेटी अगले 7 दिन में पूरी कार्ययोजना बनाकर रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के बाद मेंबरशिप के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। कमिश्नर का कहना है कि बोट क्लब के ट्रायल आयोजन का देशभर में प्रसार किया गया है। ऐसे में एक राज्य की कंपनी ने अभी से अपनी रुचि दिखाना शुरू कर दिया है। बोट क्लब मेम्बरशिप लेने के लिए फीस व सदस्यों की कैटेगरी और बोट क्लब में क्या-क्या सुविधाएं प्राप्त होंगी, इस संबंध में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।