राज्य

होली पर जम्‍मू में ‘खूनी खेल'(‘Bloody game)

जम्‍मू : होली के दिन जम्‍मू में एक दिल दहला (‘Bloody game) देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला डॉक्‍टर की उसके मुस्लिम बॉयफ्रेंड ने चाकू से गोदकर हत्‍या कर दी. महिला डॉक्‍टर अपने बॉयफ्रेंड से होली के दिन मिलने के लिए विशेष रूप से दिल्‍ली से जम्‍मू आई थी. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड महिला डॉक्‍टर को जान से मारने के बाद खुद को भी बुरी तरह घायल कर लिया. पुलिस इस बात को काफी चौंकाने वाला मान रही है और हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए हर पहलू से जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि क्या वजह थी कि एक दोस्त ने अपने एक दोस्त को मौत के घाट उतार दिया… आइये जानते हैं कि ये पूरा मामला है क्‍या…

दरअसल, यह घटना जम्मू की है, जहां होली के दिन दिल दहला देने वाला मामला सामने आया. यहां जम्मू में एक महिला डॉक्टर सुमेधा शर्मा की उसके मुस्लिम बॉयफ्रेंड जौहर जेनाई ने हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि महिला चिकित्सक जम्मू की रहने वाली थी. वह दिल्ली में एमडी की पढ़ाई कर रही थी और दिल्ली से होली का पर्व मनाने के लिए जम्मू आई थी.
सुमेधा शर्मा अपने दोस्त से होली पर मिलने के लिए खास तौर पर जम्‍मू आई थी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जम्मू के जानीपुर इलाके में यह वारदात हुई..
महिला डॉक्‍टर सुमेधा को मारने के बाद आरोपी जौहर जेनाई ने खुद को भी गंभीर रूप से घायल कर लिया. पुलिस ने इस मामले में हत्‍या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात जानीपुर निवासी चिकित्सक ने खुद को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर लिया था.

पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए हर पहलू से जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि क्या वजह थी कि एक दोस्त ने अपने एक दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. मृतका के माता-पिता इस मामले में न्याय चाहते हैं. हालांकि पुलिस लव जिहाद एंगल पर अभी कुछ नहीं कह रही.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button