बडी खबरें

100 रुपये न देने पर नहीं लिया ब्लड सेंपल, वीडियो बनाने पर वकील को दी धमकी

मैनपुरी : आम आदमी ही नहीं जिला चिकित्सालय मैनपुरी में अब वकीलों को भी घूस देकर ही काम कराना होगा। यह वाक्या सोमवार को तब हुआ जब एक वकील अपनी भाभी व नवजात भतीजे को लेकर अस्पताल आए। 20 मिनट लाइन में लगे रहने के बाद ब्लड सेंपल लेने से मना कर दिया और अगले दिन आने को कहा। अनुरोध करने पर 100 रुपये रिश्वत मांगी गई। इस पर वकील ने वीडियो बनाना शुरू किया तो आरोपितों ने गेट बंद कर लिया और फोन छीनकर जेब से पांच हजार रुपये निकाल लिए। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी से शिकायत की गई है।

जैन समुदाय ने सातवें दिन उत्तम तप धर्म की पूजा की

थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव बरौली निवासी वकील चमन मिश्रा अपनी भाभी व नवजात भतीजे को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। कर्मचारी जयवीर व एक अन्य व्यक्ति द्वारा 100-100 रुपये लेकर ब्लड सेंपल लिए जा रहे थे। 20 मिनट लाइन में लगने के बाद कर्मचारियों ने चमन से कहा कि अब कल आइए। इस पर चमन ने कहा कि उनके पास बतौर साक्ष्य वीडियो मौजूद है। इस पर कर्मचारी जयवीर सिंह व अन्य ने गेट बंद कर लिया और अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मोबाइल लेने के लिए छीना झपटी की गई, जेब से पांच हजार रुपये भी निकाल लिए। चमन मिश्रा ने सीएमओ को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उनके पास वीडियो है और सीसी कैमरे के फुटेज भी देखे जा सकते हैं। स्वास्थ्य कर्मियों के इस कृत्य से जहां मरीजों के मौलिक अधिकारों का हनन होता है, वहीं उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। चमन मिश्रा ने आरोप लगाया कि जिला चिकित्सालय में आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। शिकायत करने पर कर्मचारी दबंगई दिखाते हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button