उत्तर प्रदेश
खंड शिक्षा अधिकारी महुआ ने किया ताबड़तोड़ निरीक्षण !
बाँदा-03-नवम्बर – शैक्षिक गुणवत्ता व निपुण लक्ष्य की संप्राप्ति के लिए रातदिन एक करनेवाले खंड शिक्षा अधिकारी क्षेत्र-महुआ विनोद कुमार पटेरिया ने यूपीएस कंपोजिट छिबाँव,कंपोजिट हस्तम,प्राथमिक विद्यालय नालापार,कंपोजिट करगेहना का औचक निरीक्षण किया।छिबाँव को निपुण विद्यालय चयन करते हुए निपुण भारत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु दिए निर्देश समस्त स्टाफ को बेसलाइन सर्वे करके 80% एक माह में दुरस्त करने का समय दिया।मध्यान्ह भोजन अच्छा पाया गया।हस्तम, नालापार की स्थिति संतोषजनक पाई गई।कंपोजिट करगेहना की स्थिति बहुत ही खराब पाई गई।शिक्षण व्यवस्था पूर्णतया ध्वस्त प्रधानाध्यापक कक्ष बहुत ही गंदा पाया गया।प्रधानाध्यापक मेडिकल अवकाश पर पाया गया।