अपराध
लहूलुहान बाइक सवार को राहगीरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ,एक की हालत चिंताजनक !
मौदहा ( हमीरपुर) – क्षेत्र में सड़क हुई दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए दोनों घायलों को लहूलुहान की हालत में राहगीरों की मदद से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिनमें एक की हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवांर थाना क्षेत्र के बिगहना गांव निवासी समसुद्दीन 20 पुत्र नईमुद्दीन सोमवार की सुबह अपने घर से बाइक में सवार होकर कस्बा मौदहा की ओर जा रहा था तभी चकदहा और बिगहना के बीच बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गया लहूलुहान की हालत में वहां से निकल रहे राहगीरों की मदद से मौदहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के बिहरका गांव निवासी अकबर 32 पुत्र अली हुसैन रविवार की देर रात बाइक में सवार होकर अपने गांव बिहरका की ओर जा रहा था तभी बीच सड़क में सियार के आ जाने से बाइक अनियंत्रण हो कर बाइक सहित सड़क पर गिर घायल हो गया लहूलुहान हालत में राहगीरों ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां हालत में सुधार बताया गया है