वैद्य ओमप्रकाश तिवारी की पुण्य स्मृति में हुआ कंबल वितरण !
घिरोर – कस्बा घिरोर की सामाजिक संस्था संजीवनी सेवा समिति लगातार लोगों के सेवा और कल्याण के भाव के साथ गरीबों को मदद पहुंचाती रहती है । दिसंबर माह में यह समिति द्वारा सेवा का तीसरा चरण है जिसके तहत उन्होंने कस्बे के कुरावली रोड पर स्थित अशोकपुर भट्टा की श्रमिकों को करीब 125 कंबल व वस्त्र वितरण किए और साथ ही आलू और आटा किट भी दी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी कुरावली संजय वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि जरूरतमंद के काम आना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है जिंदगी का कोई पता नहीं होता जीवन बहुत अनमोल है अपने साथ-साथ दूसरों का भी ख्याल रखना यह मानवीय गुण है और हम सब को यह अपनाते हुए अपनी क्षमता अनुसार लोगों को मदद पहुंचाना चाहिए।
संजीवनी सेवा समिति के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम में स्वामी अनंतानंद जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ वितरण के पश्चात संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर बनावटी प्रेम से प्रसन्न नहीं होते बल्कि हर जरूरतमंद गरीब और हर इंसान में ईश्वर का वास माना जाता है इसलिए परमात्मा का अगर भजन – पूजन करना है तो सबसे पहले उसकी बनाई हुई धरती पर रहने वाले जरूरतमंद गरीबों को मदद पहुंचानी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन कवि मनोज चौहान ने किया। इस अवसर पर उर्मिला चौहान , संदीप तिवारी, यतींद्र जैन , अनिल गुप्ता, डॉक्टर महेश गुप्ता, समिति के अध्यक्ष कवि सतीश मधुप, प्रदीप वर्मा , अशोक चौहान फौजी, सुरेंद्र गुप्ता , दिनेश यादव ,पम्मी जैन, पुनीत गर्ग , तनु अग्रवाल , अनुज अग्रवाल , आशीष जैन , सत्यवीर शर्मा , शिवम गर्ग ,हर्ष , केतन, वैभव , विष्णु मिश्रा , जतिन जैन आदि लोग मौजूद रहे।