अपराध

एलपीजी गैस सिलेंडर में छुपाकर हो रही थी गांजा की कालाबाजारी पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार लिखा पढ़ी कर भेजा जेल।

बिछवा – थाना पुलिस ने नगला जीसुख के समीप मुखबिर की सूचना पर एक एलपीजी गैस सिलेंडर जो एक बैगनार कार के पीछे रखा था जिस में छुपा कर गांजा की तस्करी के लिए लोग ले जा रहे थे जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्हें लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया। मामले की रिपोर्ट स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना अध्यक्ष अमित सिंह के साथ अन्य हमराही गश्त पर थे तभी एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक वैगनआर कार सिल्वर रंग की जिसमें कई लोग गांजा की तस्करी के लिए गांजा ले जा रहे हैं मुखबिर की बात पर भरोसा कर नगला जीसुख के समीप उन्होंने एक बैगअनार सिल्वर कलर की कार को रुकवा लिया जिसमें से एक युवक उतर कर भाग गया जबकि 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए लोगों ने अपना नाम लखन पुत्र अमर पाल निवासी मऊ न्यू आगरा तथा दूसरे ने अपना नाम शिवम पुत्र विश्राम सिंह निवासी पिढपुर कायमगंज फतेहगढ़ फर्रुखाबाद बताया है

जबकि भागे हुए साथी का नाम मुकेश चौहान पुत्र किशोरीलाल गांव परशुरामपुर किशनी हाल निवासी से प्लाट नंबर 2 फेस बिहार गैस कॉलोनी दक्षिण पश्चिमी दिल्ली बताया है। पुलिस ने उसके पास से 37 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। उक्त तस्कर वैगनआर कार के पीछे एलपीजी काले रंग के सिलेंडर को काटकर उसमें गांजा भर कर तस्करी कर रहे थे। थाना अध्यक्ष अमित सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों से जानकारी की जा रही है साथ ही अन्य तार जो भी इसमें जुड़ेंगे उन पर भी कार्रवाई होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button