main slideअंतराष्ट्रीयदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

Black-C : यूक्रेन के हमले में रूसी नौसेना के युद्धपोत का हुआ………?

कीव। Black-C : यूक्रेन के हमले में रूसी नौसेना के युद्धपोत का हुआ………? यूक्रेन में जारी लड़ाई अब नया मोड़ लेती नजर आ रही है। समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक यूक्रेन ने ब्लैक-सी में तैनात रूसी नौसेना के ताकतवर युद्धपोत को मिसाइल हमले के जरिए भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया है। हमले के बाद रूसी युद्धपोत में धमाका हुआ और आग लग गई जिससे चालक दल के सदस्यों को इसे छोड़ना पड़ा।

Black-C  : युद्धपोत के क्षतिग्रस्त होने की जांच की जा रही है

वहीं आग-बबूला रूस ने नाटो को धमकी देते हुए कहा है कि यदि स्वीडन और फिनलैंड अमेरिकी नेतृत्व वाले इस सैन्य गठबंधन में शामिल होते हैं तो रूस को परमाणु हथियारों की तैनाती के लिए विवश होना पड़ेगा। रूसी सेना ने मारियुपोल समेत यूक्रेन के पूर्वी इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं।

Russia’s warning : स्वीडन और फिनलैंड का बुरा होगा अंजाम, जाने पूरी खबर…..

हालांकि रूसी सेना को इन इलाकों में यूक्रेनी बलों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। ओडेसा क्षेत्र के गवर्नर मक्सिम मार्चेंको ने कहा कि यूक्रेन की सेना ने रूसी युद्धपोत मस्कोवा पर दो मिसाइलों से हमला किया। इससे इस गाइडेड मिसाइल क्रूजर पर धमाके के साथ आग लग गई।

हमले से इस युद्धपोत को गंभीर नुकसान पहुंचा है

हमले से इस युद्धपोत को गंभीर नुकसान पहुंचा है। रूस ने इस युद्धपोत को नुकसान पहुंचने की बात कबूली है लेकिन इस पर यूक्रेनी मिसाइल से हमला होने की बात को खारिज किया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि युद्धपोत आग लगने की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ है।

Unnao : हादसों में पांच लोग घायल, दो घंटे हाईवे रहा जाम, जाने पूरी खबर

युद्धपोत के क्षतिग्रस्त होने की जांच की जा रही है। फिलहाल युद्धपोत को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। अमूमन इस युद्धपोत पर चालक दल समेत करीब 500 लोग तैनात होते हैं। इसे रूस को अब तक का सबसे बड़ा नुकसान बताया जा रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button