उत्तर प्रदेश

मेरठ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता

मेरठ । भारतीय (BKU worker) किसान यूनियन यानी भाकियू के कार्यकर्ता गुरुवार रात से मेरठ कलेक्ट्रेट (BKU worker) में धरने पर बैठे हैं। धरना देने वालों में मोनू ढिंडाला, सुशील कुमार पटेल, रविंद्र दौरालिया, छोटू गेझा, राजकुमार करनावल, सुशील पटेल, हर्ष, चाहल, जगत सिंह राठी, प्रशांत समेत अन्य रहे।

किसान नेताओं ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार ने लखीमपुर कांड में किसानों से वादा खिलाफी किया है। जहां 19 और 20 अगस्त को किसानों के ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचने की भी तैयारी है।

भाकियू के धरने को लेकर लोकल इंटेलिजेंस यूनिट भी अलर्ट हो गई है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 75 घंटे का धरना चल रहा है। भाकियूने मांग करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी की बर्खास्तगी की जाए। लखीमपुर कांड में जो किसान जेल भेजे गए हैं, उनकी रिहाई हो।

मेरठ में धरने की सूचना पर रात में सिविल लाइन पुलिस भी पहुंची। जहां पुलिस ने ACM सिविल को भी अवगत कराया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में ही धरना शुरू किया है। मुजफ्फरनगर के अलावा मेरठ, बागपत, हापुड़, सहारनपुर, शामली और अन्य जिलों में भी धरना चल रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button