भाकियू टिकैत के पदाधिकारियों ने एसडीएम को दिया तीन सूत्रीय ज्ञापन
किशनी:किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों ने तहसील ने धरना दिया और एसडीएम को ज्ञापन दिया।शुक्रवार को भाकियू टिकैत के करीब दो दर्जन पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए तहसील में आए और धरने एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए।
फसलों में नहर का पानी घुसने से हुआ नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग
भाकियू टिकैत के दो दर्जन पदाधिकारीगण शुक्रवार की सुबह तहसील अध्यक्ष मुकेश यादव की अगुआई में तहसील में आए और धरने पर बैठ गए।किसानो ने एसडीएम को तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया कि जो भी आवारा पशु किसानो के खेतों में घूम रहे हैं उनको गौशालाओं में भेजा जाए।तहसीलों में फौती से संबंधित मामलों को अति शीघ्र निपटाया जाय।साथ ही माइनरों में छोड़ा जाने वाला पानी टेल तक पहुंचाया जाए।इस मौके पर राजा ठाकुर,घनश्याम, ओमबीर, हरभान शाक्य,आशाराम शाक्य आदि थे।