उत्तर प्रदेश

विश्व स्वास्थ्य दिवस में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान

हमीरपुर – विश्व स्वास्थ्य दिवस पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत द्विवेदी के निर्देशानुसार पूरे हमीरपुर जनपद में मनाया गया उसी क्रम में मौदहा नगर की कोतवाली परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । कोतवाली परिषर के पीछे शिव जी के मंदिर में सफाई कर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर/आयुष्मान शिविर का शुभारम्भ आकाश त्रिपाठी ने फीता काटकर किया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में पूरे जनपद में स्वच्छता अभियान एवं स्वास्थ्य परीक्षण, सहभोज के कार्यक्रम सम्पन्न किये गए,जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजयकांत गुप्ता ने की व मंडल प्रभारी आशीष गोस्वामी ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

जिलाध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा की 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के पश्चात श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी ने कहा था कि यह राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद मेरे लिए कोई अलंकार की वस्तु नहीं है, कोई आभूषण की वस्तु नहीं है, एक दायित्व है जो मुझे मिला है, एक चुनौती है, जिसको मैंने स्वीकार किया है |

एक लक्ष्य है, जो मुझे प्राप्त करना है और एक परीक्षा है, जो मुझे उत्तरीण करनी एक कर्तव्य है, जिसका मुझे पालन करना है। हमारे यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह भाव होता है, तो हम आप सब तो क्षेत्र- जिला, मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हैं हमें अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए संगठन का काम करने की आवश्यकता है।इस मौके पर आकाश विश्वकर्मा, प्रिंस नामदेव, मोहित गुप्ता,सचिन सिंह, नितिन गुप्ता, आकाश सोनी, मोनू गुप्ता, अजय विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button