अपराध

सपा के पक्ष में मतदान न करने पर भा0ज0यु0मो0 के कार्यकर्ता की पिटाई

किशनी – गांव कुतूपुर निवासी सुशीलकुमार पाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह भा0ज0यु0मो0 का पदाधिकारी है। आरोप है कि गांव लोहटिकुरिया थाना सौरिख जनपद कन्नौज निवासी सुखवीर पुत्र अरविन्द,सुनीलकुमार पुत्र तूफान सिंह,सुदीस कुमार पुत्र सोवरन सिंह यादव उनसे सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिये दबाव डाल रहे थे। जब उन्होंने मना किया तो रविवार की सुबह तीनों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button