बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत
चित्रकूट । चित्रकूट (training camp) स्थित बिंदीराम होटल में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग (training camp) शिविर आज से शुरू होगा। केंद्र व राज्य सहित के मंत्री प्रशिक्षण शिविर में आकर शिरकत करेंगे। गुरुवार को कार्यक्रम स्थल में तैयारियों को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे समेत प्रदेश स्तरीय अन्य पदाधिकारी डटे रहे।
यह प्रशिक्षण शिविर वर्ग लोक सभा 2024 के चुनाव का रोड मैप तैयार करेगा। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष की प्रशिक्षण वर्ग शिविर में घोषणा की जा सकती है। प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ शुक्रवार करीब 10:00 बजे किया जाएगा।इसके अलावा सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम के साथ ही कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है। खास बात ये है कि इसमें राज्य मंत्रियों को नहीं बुलाया गया है।
इसको देखते हुए सरकार व संगठन में समन्वय स्थापित करने के लिए केन्द्र के साथ ही यूपी सरकार के मंत्रियों को शिविर में बुलाया गया है। विभिन्न विभागों के मंत्री सरकार उपलब्धियों को रखेंगे तो संगठन के जरिए सरकार की इन उपलब्धियों को आम लोगों के बीच पहुंचाने की रणनीति भी बनेगी।
बताते हैं कि शिविर में बुंदेलखंड के विकास को लेकर कई फैसले लिए जाने की भी संभावना जताई जा रही है। प्रशिक्षण शिविर में में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष, यूपी के सभी केंद्रीय मंत्री और सांसद के साथ ही प्रदेश के पदाधिकारियों को बुलाया गया है।