BJP से निलंबित विधायक टी राजा फिर गिरफ्तार

हैदराबाद । पैगंबर मुहम्मद (MLA) के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में बीजेपी से निलंबित विधायक (MLA) टी राजा सिंह को गुरुवार को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया। राजा के खिलाफ हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन जारी है।
नाराज भीड़ ने ‘गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा’ के नारे लगाते हुए राजा की गिरफ्तारी की मांग की थी। प्रदर्शनकारियों ने टी राजा के बयान की तुलना पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान से की थी।
इससे पहले उन्हें 23 अगस्त को इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि शाम को लोकल कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। रिकॉर्ड बताते हैं कि उनके खिलाफ दर्ज 101 आपराधिक मामलों में से वह 18 सांप्रदायिक अपराधों में शामिल हैं।
मंगलहाट पुलिस ने बताया कि राजा को चेरियापल्ली सेंट्रल जेल भेजा जा सकता है।वहीं, राजा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन कर रही भीड़ के बीच ‘सर तन से जुदा’ नारा लगाने वाले इन्फ्लुएंसर सैयद अब्दुहु कशफ को भी पुलिस ने शाम को गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि गिरफ्तारी के एक घंटे बाद ही उसे बेल मिल गई। इसमें कहा- मुझे आज या कल गिरफ्तार किया जा सकता है। मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि अगर कोई मेरे देश, मेरे धर्म को बुरा कहेगा तो मैं उसे उसी की भाषा मे जवाब दूंगा, चाहे इसकी सजा जो भी हो अब हिन्दू पीछे हटने वाला नहीं। आशा करता हूं कि इस धर्मयुद्ध में हर हिन्दू मेरा साथ देगा।