main slideराजनीतिराज्य
BJP के 2 सांसदों का पार्लियामेंट में दिखा अलग-अलग अंदाज #OddEven के विरोध में
नई दिल्ली.राजधानी में लागू ऑड-ईवन पार्ट-2 को लेकर बुधवार को बीजेपी का अलग रवैया नजर आया। इस फॉर्मूले के विरोध में बीजेपी सांसद राम प्रसाद शर्मा घोड़े पर चढ़कर संसद पहुंचे। दूसरी ओर, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने इसके सपोर्ट में साइकिल से संसद तक का रास्ता तय किया। वहीं, बीजेपी के राज्यसभा मेंबर विजय गोयल अपनी जिस कार से संसद पहुंचे, वह पोस्टरों से पटी पड़ी थी जिनमें ऑड-ईवन को लेकर सवाल उठाए गए थे। सांसदों को नहीं है नियम से छूट…
– बता दें कि दिल्ली में 15 अप्रैल से शुरू हुआ ऑड-ईवन पार्ट-2 30 अप्रैल तक चलेगा। इसमें सांसदों को इस नियम से छूट नहीं दी गई है।
– बुधवार को संसद पहुंचे शर्मा ने घोड़े पर एक तख्ती भी टांगी हुई थी जिसमें लिखा था ‘पॉल्यूशन फ्री व्हीकल’।
– इससे पहले, सोमवार को जब पार्लियामेंट सेशन शुरू हुआ तो BJP के 8 MPs रूल तोड़ते हुए संसद परिसर पहुंचे थे।
– दिल्ली सरकार ने सांसदों के लिए स्पेशल बसों का अरेंजमेंट किया था। लेकिन इसमें से एक बस में बीजेपी के दो सांसद रंजन भट और हरिओम पांडेय ही बैठे नजर आए थे।
– संसद में भी सभी राजनीतिक दलों ने अपने मतभेदों को भुलाकर एक सुर में ऑड-ईवन का विरोध किया था।
– सांसदों ने मांग की थी कि उन्हें दिल्ली में लागू इस नियम से बाहर रखा जाए।
सोमवार को इन बीजेपी सांसदों ने तोड़ा था नियम
– अहमदाबाद ईस्ट से सांसद परेश रावल
– मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल
– करनाल से सांसद अश्वनी कुमार चोपड़ा
– फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबूलाल
– दमोह से सांसद प्रह्लाद सिंह पटेल
– दिल्ली से सांसद उदित राज
– फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्या
– गढ़वाल से सांसद बी.सी. खंडूरी
– मेरठ से सांसद राजेंद्र अग्रवाल
– करनाल से सांसद अश्वनी कुमार चोपड़ा
– फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबूलाल
– दमोह से सांसद प्रह्लाद सिंह पटेल
– दिल्ली से सांसद उदित राज
– फूलपुर से केशव प्रसाद मौर्या
– गढ़वाल से सांसद बी.सी. खंडूरी
परेश रावल ने मांगी थी माफी
– रावल ने अरविंद केजरीवाल से इस नियम को तोड़ने के लिए माफी मांगी थी। साथ ही 2 हजार रुपए जुर्माना भी भरा था।
– उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”मैंने आज एक सीरियस गलती कर दी है, सॉरी अरविंद जी और दिल्ली वालों।”
– उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”मैंने आज एक सीरियस गलती कर दी है, सॉरी अरविंद जी और दिल्ली वालों।”
ये है नियम
– ऑड-ईवन रूल्स तोड़ने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 2 हजार रुपए जुर्माना भरने का प्रावधान है।
– दिल्ली में यह रूल रविवार को छोड़कर बाकी सभी दिन सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक लागू है।
आप सरकार ने बंद की MP स्पेशल बस सेवा
-इस बीच, दिल्ली सरकार ने सांसदों के संसद पहुंचने के लिए चलाई गई स्पेशल बस सेवा बंद करने का फैसला किया है।
-ऑड-ईवन के चलते सांसदों को संसद पहुंचाने के लिए सोमवार से ही ये सर्विस शुरू की गई थी और मंगलवार शाम को इसे बंद करने का एलान भी कर दिया गया।
-ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय ने कहा, ‘ एमपी स्पेशल बस सर्विस का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, इसलिए हमने इसे फिलहाल बंद करने का फैसला किया है।’
-उन्होंने कहा कि अगर दोबारा इसकी मांग की जाती है तो हम फिर से इस बस सेवा को शुरू कर सकते हैं।