राष्ट्रीय
शोक सभा कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि !

प्रयागराज-: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतक लोगों एवं उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शोक सभा कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की व उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा। इस दौरान संवेदना प्रकट करते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि पहलगाम जैसे कायराना आतंकी हमले से पूरे देश का खून खौल रहा है।
पूरा देश चाहता है कि हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। भाजपा सरकार हमलावरों को बख्शेगी नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश दौरा बीच में रद्द होना इस बात का संदेश है कि इस जघन्य आतंकी हमले से प्रधानमंत्री कितने व्यथित हैं।
महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि इस आतंकी हमले से पूरा देश मर्माहत है पूरे देश को झकझोर दिया है इस घटना ने। सरकार आतंकियों व उनके आकाओं का उचित हिसाब किताब करेगी। मानवता के दुश्मन हैं आतंकवादी। देश में आतंकियों के संरक्षण के लिए नासूर बने लोगों का भी समूल नाश करना होगा। संचालन रवि केसरवानी ने किया।
इस दौरान डॉ शैलेश पांडेय, पूर्व महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, कुंज बिहारी मिश्रा, मुरारी लाल अग्रवाल, शिखा रस्तोगी, विजय श्रीवास्तव, देवेंद्र नाथ मिश्रा, चंद्रा अहलूवालिया, राजेश केसरवानी, विवेक मिश्रा, रीता सिंह, श्याम प्रकाश पाण्डेय, अजय सिंह, विजय पटेल, सुजीत कुशवाहा, विशाल अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।