राज्य

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जगह जगह नुक्कड़ सभाऐ कर मागे  वोट

  ( रामजी लाल गोस्वामी) 
मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट): लोकसभा चुनाव 2024 में  उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्मठ ईमानदार भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह  के समर्थन में मैनपुरी के स्थानीय कार्यकर्ताओं  ने आज मैनपुरी शहर के राजा के बाग निवासी स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घर-घर वोट मांगे और पार्टी की उपलब्धियों से लोगों को जगरुक कराते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों की मसीहा हैं, जिसका जीता जागता प्रमाण है आज भी लोगों को अनाज नि: शुल्क मिल रहा है,लोगों के पास रहने को छत नहीं थी,उनके पास पक्के मकान है,पंकज भदौरिया ने कहा कि सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है,कि ये सूरत बदलनी चाहिए! मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, जीत की आग लगनी चाहिए!!अबकी बार मैनपुरी पारआज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने विकास में कोई भेदभाव नही किया है, इसी बीच लोगों ने ” अबकी बार मोदी सरकार” 400 पार के नारे   लगने लगे, मौके पर पंकज भदौरिया, साधना तिवारी, सुषमा दिक्षित, दीपक चौहान, आशीष चतुर्वेदी,वीरू राठौर, रिंकू चौहान,गुड्डू चौहान, विमल पांडे, , पीयूष सक्सेना, कौशलेंद्र पाल, रोहित कुलश्रेष्ठ,हरिओम गोस्वामी, अमृता चौहान मौजूद रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button