युवाओं के वोट बनवाने में जुटें भाजपा कार्यकर्ता-राहुल, चतुर्वेदी किशनी में भाजपा की बैठक आयोजित

किशनी।बुधवार को किशनी नगर में बाईपास रोड पर स्थित कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में वोटर चेतना महाभियान मण्डल किशनी की बैठक में पहुँचे भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिसने भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो ऐसे लोगों का वोट हरहाल में भाजपा के कार्यकर्ता बनवाने में सहयोग करे।
व्यापारी विनोद गुप्ता ने रामलीला का फीता काटकर किया शुभारंभ
भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर नए बीएलओ का सहयोग कर नय मतदाता का वोट बनवाने का कार्य करें एंव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से आम जनमानस को अवगत कराये दोनो सरकारों की योजनाओ से आम आदमी खुश है। और अगर परेशान कोई है तो सिर्फ गुंडा माफिया परेशान है,आगमी लोकसभा चुनाव से पूर्व मोदी की सरकार ने आम जनता की खुशहाली के लिए खजाने का मुंह खोल दिया है,दो दो मुफ्त गैस सिलेंडर भी दिए जाएंगे,लोकसभा चुनाव से पूर्व पांच राज्यों के चुनाव में भी भाजपा सरकार बनाएगी और आगामी लोकसभा चुनाव में इस बार 80 में से 80 लोकसभा सीट भाजपा के खाते में जाएंगी।मैनपुरी में इस बार बदलाव होकर रहेगा।योगी की सरकार में मैनपुरी से गुंडाराज का सफाया हो गया और पूरे जिले में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किया गया इसलिए मैंनपुरी की जनता भी इस बार भाजपा का सांसद चुनेगी,भाजपा में निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर जल्द ही नए चेहरों को संघटन में जगह दी जाएगी,भाजपा में अनुशाशन और कार्य करना सभी की जिम्मेदारी होगी,बैठक में लोकसभा विस्तारक कुलदीप सिंह, विधानसभा बिस्तारक अपूर्व त्रिवेदी,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल बाल्मीकि,जिला मंत्री ओमजी दुबे,सुरेंद्र शाक्य,नीरज पाण्डेय,रमाकान्त मिश्रा,ब्रजेश त्रिवेदी,रीता देवी,घासीराम शाक्य,रोहित गौर,अनिल गुप्ता,राघवेंद्र सिंह,गोविंद सिंह,सूर्यप्रताप सिंह चौहान,बॉबी भदौरिया,आशीष चौहान,राजा दुबे,आदित्य दीक्षित,रानू चौहान,गौरव राठौर,महेश शाक्य आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन भरत गुप्ता ने किया।