उत्तर प्रदेश

भाजपा करेगी तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर का आयोजन

चित्रकूट । धर्म नगरी (training class) चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग (training class) शिविर का आयोजन करने जा रही है।जो 29 जुलाई से 31 जुलाई तक यह प्रशिक्षण वर्ग शिविर कार्यक्रम का आयोजन होगा। तो वही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को लेकर तैयारियों पर जोर शोर से जुड़ा हुआ है।

प्रशिक्षण के दौरान आने वाले वीवीआईपी लोगों के रहने खाने के इंतजाम करने में जुटे हुए हैं। इस संबंध में नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि मेरे खिलाफ कोई किसी प्रकार का मुकदमा दर्ज नहीं है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारियां जोरों पर शुरू कर दी है।

वही चित्रकूट में लगने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण वर्ग शिविर पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुज यादव ने करारा हमला बोला है।3 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को बिंदुवार शिक्षण देगी कि कैसे प्रदेश में लूट भ्रष्टाचार करना है।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का यह प्रशिक्षण वर्ग शिविर सीतापुर के बिंदीराम होटल में आयोजित होगा। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम सहित प्रदेश सरकार के 19 कैबिनेट मंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा शिविर में यूपी के सभी जनपदों के प्रभारी मौजूद रहेंगे।यह प्रशिक्षण प्रतिदिन 8 सत्रों में आयोजित होगा। जो तीन दिनों में 24 सत्रों में यह प्रशिक्षण का कार्य पूरा होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button