अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी बीजेपी

जयपुर राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थकों की नाराजगी दूर होने के बाद ऐसा लग रहा था कि राजस्थान में सियासी संकट खत्म हो चुका है. लेकिन अब भाजपा ने मोर्चा संभाल लिया है. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. भाजपा विधायक दल की बृहस्पतिवार को यहां हुई बैठक में यह फैसला किया गया. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि विधानसभा के शुक्रवार से शुरू हो रहे सत्र में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. विपक्ष की इस चुनौती के बाद अब अशोक गहलोत सरकार को सरकार बचाने के लिए फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करना होगा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि कांग्रेस सरकार अपने विरोधाभास से गिरेगी. पिछले एक महीने से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीजेपी पर यह झूठा आरोप लगा रहे हैं. लेकिन कांग्रेस दो फाड़ हो चुकी है.