बीजेपी कर रहे हैं 2024 की चुनाव के लिए तैयारी,ज़मीनी जनाधार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित

UP:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर व सह प्रभारी नितिन नवीन आज अपने दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आ रहे है. वहीं प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 08 अप्रैल को होने जा रही भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे.जिसमे चुनाव से संबंधित कई विषयों पर विस्तार से उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा. स्थापना दिवस के साथ ही आगामी एक माह तक पार्टी जब अपने कार्यक्रमों के जरिए ज़मीनी जनाधार बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है, तब प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी का प्रवास पार्टी की तैयारियों को और गति प्रदान करेगा. भाजपा ने ‘मोर आवास मोर अधिकार’ के आंदोलन में जनसैलाब के साथ कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू कर दी है. भाजपा ने ‘मोर आवास मोर अधिकार’ के आंदोलन में जनसैलाब के साथ कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू कर दी है. भाजपा महिला मोर्चा का अनुसूचित जाति की महिलाओं के साथ सहभोज का कार्यक्रम 10 अप्रैल को रखा जाएगा. पिछड़ा वर्ग मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा 11 अप्रैल को ज्योतिबाराव फुले की जयंती का कार्यक्रम रखा जाएगा. 12 अप्रैल को चिकित्सा शिविर और स्वच्छता के कार्यक्रम होंगे ,13 अप्रैल को जलाशयों का सफाई और वृक्षारोपण किया जाएगा. 14 अप्रैल को भाजपा और अजा मोर्चा के तत्त्वावधान में बाबासाहब अम्बेडकर जयंती मनाई जाएगी.