मणिपुर (Manipur)में जेडीयू को बड़ा झटका, भाजपा ने कर दिया खेला;

मणिपुर : बिहार में भाजपा के साथ गठनबंधन टूटने के बाद मणिपुर(Manipur) में भी नीतीश कुमार का जनता दल यूनाइटेड के 5 विधायक सरकार से समर्थन वापस लेने की चर्चा जोरों पर थी. लेकिन जेडीयू के 6 में से 5 विधायक बीजेपी से समर्थन वापस लेने की जगह पार्टी छोड़ कर सब बीजेपी में शामिल हो गए.
विधानसभा के सचिव ने इस संदर्भ में एक नोटिफिकेशन जारी करके विधानसभा के सभी सदस्यों को इस बात की सूचना भी दी है. नोटिफिकेशन में बताया गया है कि भारतीय संबिधान के दसवें शेड्यूल के तहत यह 5 विधायक अब विधानसभा में बीजेपी के होंगे.
सूत्रों के अनुसार ये विधायक बिहार में पार्टी के एनडीए गठबंधन से बाहर आने के फैसले से नाराज चल रहे थे. खास बात ये है कि मणिपुर में जेडीयू के विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने का ये फैसला नीतीश कुमार के उस ऐलान के बाद किया है जिसमें उन्होंने मणिपुर में बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस लेने की बात कही थी.
गौरतलब है कि एक ओर नीतीश कुमार अपने आप को पीएम पद का उम्मीदवार देख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी लगातार उनकी पार्टी में सेंध लगा रही है. जेडीयू को पिछले नौ दिनों में ये दूसरा झटका लगा है. इससे पहले 25 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के एकमात्र विधायक तेकी कासो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए थे.
बता दें कि नीतीश कुमार ने बिहार में पिछले महीने ही भाजपा से नाता तोड़ा था. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर अपमानित करने और जेडीयू को तोड़ने के आरोप लगाते हुए खुद को एनडीए से अलग कर लिया था. इसके बाद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन से हाथ मिलाया. महागठबंधन की नई सरकार में नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम बने और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी.