main slideअपराध
भाजपा सभासद पुत्र ने फासी लगा कर जीवन लीला किया समाप्त !
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – बिंदकी/फतेहपुर कस्बे के लंका रोड केवटरा निवासी भाजपा सभासद मोतीलाल निषाद के पुत्र आशु निषाद ने घरेलू कलह के चलते फासी लगा जान दे दी। बिंदकी कस्बे के मोहल्ला लंका रोड केवटरा से नवनिर्वाचित भाजपा सभासद मोतीलाल निषाद के 19 वर्षीय पुत्र ने घर में किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते अपने कमरे में फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी होते ही परिजनों ने आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया जहा मौजूदा चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया ।जिसके बाद परिजनों ने शव को घर लेकर लौट आए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।