राजनीतिराज्य

पक्का तालाब जीर्णोधार में हुए घोटाले की हो जांच…भाजपा सभासद

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट फतेहपुर,नगर के मुगलरोड स्थित नगर पालिका परिषद भवन के पीछे बने ऐतिहासिक पक्का तालाब के जीर्णोधार को लेकर शासन द्वारा सन 2014-15 में 153 लाख की धनराशी अवमुक्त की गई थी। शासन द्वारा पहली और दूसरी किस्त की राशि आवंटित हो जाने पर पक्के तालाब के सुंद्रीयकरण का कार्य शुरू किया गया लेकिन काम मानक के अनुरूप काम किए जाने की शिकायत होने पर शासन द्वारा अंतिम किस्त अवांतिक नही किया गया।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भाजपा सभासद मोती लाल निषाद ने जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल के द्वारा जिलाधिकारी के नाम दिए शिकायती पत्र में में आरोप लगाया है शासन द्वारा पक्के तालाब के सुंदरीय करण के लिए अवांतिक धनराशि का बांटाबाट किया गया जोकि नगर का एक प्रसिद्ध घोटाला है। जिसकी शासन स्तर पर जांच करा आरोपियों के खिलाफ कारवाही कर पक्का तालाब के सुंदरीय का अधूरा पड़ा कार्य कराया जाए।

टमाटर (टमाटर )के बाद अब यह फल खाने को तरसेंगे लोग

इनसेट जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि नगर पालिका के पीछे स्थित पक्का तालाब के जीर्णोधार के लिए आवांतिक में हुए घोटाले की जांच कराए जाने के लिए सभासद मोतीलाल निषाद के प्रार्थना पत्र को मुख्यमंत्री जी को देकर जांच पक्का तालाब जीर्णोधार में हुए घोटाले की टीम गठित कर जांच कराए जाने के लिया कहा जायेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button