main slideराज्य

पेड़ से लटका मिला भाजपा नेता का शव

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (leader’s body) के कठुआ जिले में भाजपा नेता का शव (leader’s body) पेड़ से लटका मिला है। मृतक नेता की पहचान सोम राज के तौर पर हुई है। मृतक के परिवार ने जिन नेताओं पर आरोप लगाया है, उन सबसे पृछताछ की जाएगी। जो भी दोषी पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कठुआ के SSP आरसी कोतवाल ने कहा कि मामले की जांच के लिए सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) की अगुआई में SIT का गठन किया गया है। वे सोमवार से लापता थे। यहां के हीरानगर इलाके में मंगलवार को एक गांववाले को उनका शव दिखा। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

उनकी मौत की जांच करने के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया गया है। कई भाजपा नेताओं ने भी उनकी मौत की जांच की मांग की थी। इसके बाद हीरानगर पुलिस ने इस मामले में IPC के सेक्शन 174 के तहत जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेता के शव पर खून के निशान मिले हैं। इसके चलते मृतक के घरवालों का कहना है कि उनकी हत्या की गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button