uncategrized
भाजपा नेता ने अपने ही परिवार को मारी गोलियां !
भाजपा नेता ने अपने ही परिवार को मारी गोलियां। आनन फानन में इलाज के लिए पत्नी और एक बच्चे को जिला अस्पताल भेजा गया। मौके पर दो बच्चों की मौत, की खबर आ रही हैलीकिन पुष्टि अभी एक बच्ची श्रद्धा की मौत की हुई है पत्नी और एक बच्चे का इलाज जारी। पुलिस टीम ने आरोपी भाजपा नेता योगेश रोहिला ( भाजपा कार्यकारणी सदस्य) को मौके से किया गिरफ्तार। जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सहारनपुर जिले में इस बड़ी घटना से मचा हड़कंप।