भाजपा के नेता अधिकारियों से मांगने आ रहे वोट-अखिलेश यादव
किशनी- रविवार को किशनी विधानसभा के एक दर्जन गांव में नुक्कड़ सभाएं करने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बघौनी में सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव के लिये वोट की अपील की।उन्होंने भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए सपा को जिताने को कहा। लोकसभा उपचुनाव में नुक्कड़ सभा कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के उपमुख्यमंत्री और अन्य भाजपा नेताओं पर जोरदार हमला बोलते हुए कहाकि भाजपा के वरिष्ठ नेता अधिकारियों से वोट मांग रहे हैं।भाजपा के लोग जानते हैं की जनता उनके साथ नहीं है जनता आज भी स्वर्गीय नेताजी के सम्मान को उनके साथ खड़ी है नेताजी मुलायम सिंह यादव द्वारा जनता की भलाई के लिए अनेकों कार्य किए गए। जनता अब तक भूली नहीं है
समाजवादी पार्टी की सरकार ने एक्सप्रेस वे,लैपटॉप योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं जनता को दी है इन्हीं के चलते समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेगी।इससे पूर्व ग्राम प्रधान सतीश यादव धर्मेंद्र यादव बाबा,संतराम यादव ने अखिलेश को गदा और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।इस मौके पर विधायक ब्रजेश कठेरिया,पूर्व एमएलसी सुनील साजन,पूर्व विधायक संध्या कठेरिया,पूर्व ब्लॉक प्रमुख मीरा देवी यादव,धर्मेंद्र यादव बाबा,प्रधान सतीशचन्द्र यादव,विपिनराज यादव,हरपाल सिंह,संतराम यादव,कुक्कू यादव,संजीव यादव,ब्रजेन्द्र यादव,श्रीकृष्ण जाटव,उमाशंकर यादव,अशोक यादव,हाकिम सिंह यादव,मुकुल यादव,डैनी यादव,सुखवीर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे