भाजपा सरकार की विफलताओं का रिकॉर्ड, प्रदेश हर मोर्चे पर बदहाल : अखिलेश यादव

लखनऊ -: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि यह सरकार विफलताओं का नया रिकॉर्ड बना रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी हैं, बिजली व्यवस्था ध्वस्त है और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो गई है। सरकार के मंत्री विभागीय जिम्मेदारियों को छोड़कर केवल अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति में लगे हैं, जबकि जनता की समस्याओं से उनका कोई सरोकार नहीं है।पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की बदहाली पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में इलाज के लिए जरूरी संसाधनों का भारी अभाव है। डॉक्टरों, प्रोफेसरों और तकनीकी स्टाफ की भारी कमी है।
कई मेडिकल कॉलेजों में आए दिन डॉक्टर इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते गरीबों का इलाज लगभग असंभव हो गया है। इलाज के अभाव में मरीज निजी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं, जहां उनसे मनमानी फीस वसूली जाती है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में हालत यह है कि भवनों में कुत्ते घूमते नजर आते हैं और अस्वच्छता का माहौल बना रहता है।अखिलेश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की इस बदहाली के लिए सीधे तौर पर सरकार और स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा और कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को उठा रही है लेकिन भाजपा सरकार सत्ता के घमंड में सच स्वीकार करने को तैयार नहीं है। हाल ही में जब बिजली मंत्री का जनता ने कई जगह घेराव किया तब जाकर उन्हें जमीनी सच्चाई का अहसास हुआ, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
समाजवादी नेता ने कहा कि भाजपा सरकार के नौ साल के कार्यकाल ने प्रदेश को हर क्षेत्र में पीछे धकेल दिया है। स्कूल बंद हो रहे हैं और शराब की दुकानें खोली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों को शिक्षा से दूर करना चाहती है क्योंकि शिक्षा जागरूकता और चेतना देती है, जबकि भाजपा समाज को अंधकार में बनाए रखना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार जागरूक समाज नहीं, बल्कि सोया हुआ समाज चाहती है, जिसे वह आसानी से नियंत्रित कर सके।अखिलेश यादव ने दोहराया कि जब तक भाजपा सरकार सत्ता से बाहर नहीं होती, तब तक शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली जैसी बुनियादी सेवाओं में सुधार संभव नहीं है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा की सच्चाई को समझें और बदलाव के लिए आगे आएं।