Breaking News
(Gujarat elections)
(Gujarat elections)(Gujarat elections)

गुजरात चुनाव (Gujarat elections)की रणभेरी बजते ही भाजपा को लगा बड़ा झटका

अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat elections) की मुनादी हो गई है और चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. गुजरात में भाजपा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके जय नारायण व्यास ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि उनकी दोनों से बीते दिनों में नजदीकी देखी गई है. बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी की सक्रियता की वजह से गुजरात में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जय नारायण व्यास 2007 से लेकर 2012 तक गुजरात सरकार में मंत्री थे और काफी समय से भाजपा ने उन्हें किनारे कर रखा था. अब देखने वाली बात होगी कि वह किस पार्टी में शामिल होते हैं, क्योंकि कुछ दिनों पहले वह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर चुके हैं. इतना ही नहीं, आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के संपर्क में भी होने की बात कही जा रही है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की पिछले 27 साल से राज्य में सरकार है और इस बार भी जीत का दावा करती दिख रही है.

इस बीच कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 43 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया का नाम प्रमुख है. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोढवाडिया को पोरबंदर से उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही, अकोटा से ऋत्विक जोशी, रावपुरा से संजय पटेल और गांधीधाम से भरत वी. सोलंकी को टिकट दिया गया है.

गुजरात चुनाव का पूरा कार्यक्रम
गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से 89 सीट पर एक दिसंबर को और बाकी 93 सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा. पहले और दूसरे चरण के लिए क्रमश: पांच नवंबर और 10 नवंबर को विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. पहले और दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख क्रमश: 14 नवंबर और 17 नवंबर होगी. वहीं, 15 नवंबर और 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख क्रमश: 17 नवंबर (पहला चरण) और 21 नवंबर (दूसरा चरण) रखी गई है. इन चुनावों के साथ 2023 में कुछ अन्य राज्यों के चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनावों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.