भाजपा ने बब्बन सिंह रघुवंशी को पार्टी से निष्कासित किया , अनुशासनहीनता का आरोप !
लखनऊ -: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने बलिया जनपद के रसड़ा स्थित चीनी मिल सहकारी संघ के चेयरमैन बब्बन सिंह रघुवंशी को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो और उनके कथित बयानों को लेकर यह कार्रवाई की गई है। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए संगठन की छवि को धूमिल करने वाला आचरण बताया है।पार्टी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और उनके वक्तव्यों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुवंशी का व्यवहार पार्टी की गरिमा और अनुशासन के विरुद्ध है, जिससे संगठन की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।
इसी आधार पर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया गया है।यह पत्र प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल द्वारा 15 मई 2025 को जारी किया गया। पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री (संगठन), गोरखपुर क्षेत्र के प्रभारी व अध्यक्ष, तथा बलिया जिले के जिलाध्यक्ष को भी सूचनार्थ भेजी गई है।बताते चलें कि बब्बन सिंह रघुवंशी रसड़ा क्षेत्र में सक्रिय राजनीतिक हस्ती माने जाते हैं और लंबे समय से भाजपा संगठन से जुड़े रहे हैं। लेकिन हालिया प्रकरण में पार्टी की सख्त अनुशासन नीति के तहत यह कार्रवाई की गई, जिससे स्पष्ट संकेत गया है कि भाजपा नेतृत्व संगठनात्मक मर्यादाओं और सार्वजनिक आचरण को लेकर किसी भी तरह की ढील बरतने के मूड में नहीं है।