विधानसभा चुनाव की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती भाजपा

भोपाल । मिशन (assembly elections) 2023 को लेकर बीजेपी के सामने कई चुनौतियां हैं। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, आदिवासी आंदोलन के अलावा महिला अपराध जैसे कई मुद्दों पर बीजेपी को चुनौती मिल रही है। 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में मामूली अंतर से भाजपा प्रदेश (assembly elections) की सत्ता से बाहर हो गई थी। बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा फिर काबिज हो गई।
विदेश संपर्क विभाग की टीम ने उनके घर पहुंचकर दिवाली की मिठाई देकर बधाई दी। विदेशों में बसे मप्र के नागरिकों और भारतीयों ने लाइव प्रसारण देखा था। दुनिया भर से उज्जैन के कार्यक्रम के बाद NRI नागरिकों ने अच्छा फीडबैक दिया था। सोशल मीडिया का नेटवर्क ग्लोबल है। दूसरे देशों में बसे प्रदेशवासियों से परिवार, दोस्त और मप्र के लोग इससे जुड़े हैं। ऐसे में NRI यदि भाजपा सरकार के कामों की सराहना करेंगे, तो सकारात्मक माहौल बनेगा।