प्रमुख ख़बरें

मुस्लिम बहुल सात वार्डों में भाजपा को नहीं मिले वोट

लखनऊ:लखनऊ नगर निगम के चुनाव में भले ही भाजपा ने रिकॉर्ड बनाए हों। मेयर की रिकॉर्ड वोटों से जीत से लेकर पहली बार सदन में 80 पार्षद पार्टी ने भेजे। इसके उलट शहर में मुस्लिम बहुल सात वार्डों में भाजपा का भगवा रंग नहीं चढ़ पाया। यहां दूसरे नंबर पर भी पार्टी के प्रत्याशी जगह नहीं पा सके। सात में से दो वार्डों में तो भाजपा के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।जिन 30 वार्डों में भाजपा प्रत्याशी हारे हैं, उनमें चार निर्दलीय, एक बसपा,चार कांग्रेस, 21 सपा के पार्षदों ने जीत दर्ज की है। इनमें से भी 23 वार्डों में ही भाजपा ने दूसरे प्रत्याशियों को टक्कर दी और दूसरे स्थान पर रही है। सात वार्डों में सपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम और निर्दलीय प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button