राज्य

भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ( candidates )को मिले बराबर वोट,

रीवा:मध्य प्रदेश के रीवा में उस वक्त एक अजीब स्थिति खड़ी हो गई जब मऊगंज में पार्षद पद के दो उम्मीदवारों ( candidates ) के बीच मुकाबला टाई हो गई। इसके बाद सिक्का उछालकर विजेता का फैसला किया गया।

दरअसल रीवा के मऊगंज की यह सीट महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित थी। वॉर्ड 10 से भाजपा ने बाटलू निशा को और कांग्रेस ने रेशमा खान को मैदान में उतारा था। रविवार को जब वोटों की गिनती हुई तो दोनों को 382-382 वोट मिले और मुकाबला टाई हो गया। काफी विचार-विमर्श के बाद टॉस कर चुनावी रिजल्ट का फैसला करने पर सहमति बनी और किस्मत ने भाजपा की बटलू निशा का साथ दिया।

2014 में भोपाल में भी हुआ था सिक्का उछालकर फैसला
सब-डिविजनल मैजिस्ट्रेट मऊगंज एपी द्विवेदी ने कहा, ‘दोनों उम्मीदवारों के बीच मुकाबला टाई हो गया था और आखिरकार टॉस के आधार पर जीत का फैसला किया गया। भाजपा के उम्मीदवार ने टॉस जीता और उसे विजेता घोषित किया गया।’ 2014 में हुए पिछले निकाय चुनावों में भोपाल जिले के बेरसिया नगर पालिका के वार्ड संख्या 14 में भी इसी तरह की घटना हुई थी। तब प्रमुख उम्मीदवारों में से इमरत कुशवाह और खेम ​​सिंह को 170-170 वोट हासिल हुए थे। जिसके बाद टॉस किया गया था और जिसके बाद खेम सिंह को विजेता घोषित किया गया था।

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button