main slideराजनीति

BJP है दुनिया की सबसे अमीर पार्टी – अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बड़ा आरोप लगाया है. एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा है कि बीजेपी दुनिया की सबसे धनी पार्टी है, उसके पास पैसों की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पैसों के बल पर चुनाव जीतना चाहती है. रैली के दौरान गहलोत ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने नोटबंदी किया और उद्योगपतियों को भी डराने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के जरिए पैसा कमा रही है. अशोक गहलोत ने कहा, ”बीजेपी की सरकार ने पार्टी के लिए पैसा कमाने का नया तरीका खोजा है. सरकार ने इलेक्ट्रॉल बॉन्ड जारी किया है जिसके जरिए बीजेपी को खूब पैसा मिल रहा है. अगर उद्योगपती 100 करोड़ का बॉन्ड खरीदते हैं तो 65 करोड़ बीजेपी के खाते में जाता है जबकि पांच करोड़ में सभी पार्टियों को बांट दिया जाता है. मुझे उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर रोक लगाएगी.’ ‘बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है’ – किसानों के मुद्दों को लेकर भी गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. गहलोत ने कहा, ”भारी संख्या में किसानों ने वोट देकर बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया लेकिन वही पार्टी अब किसानों की नहीं सुन रही है. सरकार अपनी बात पर अड़ी हुई है.”  राज्य में तीन सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं. ये तीन सीटें हैं चूरू जिले का सुजानगढ़, भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा और उदयपुर जिले के राजसमंद. कंग्रेस की कोशिश है कि सभी सीटों को जीतकर पार्टी को और अधिक मजबूत बनाई जाए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button